कौन कहता है कि किस्मत से ज्यादा तुम पा नहीं सकते यह किसने कहा कि जो लिखा है वह मिटा नहीं सकते संघर्ष के आगे तो दुनिया नतमस्तक है क्यूं तुम घनी अंधेरी रात में आशा के दिये जला नहीं सकते अर्जुन सी एकाग्रता गर पा ली तुमने तो क्यूं तुम उदास चेहरों पर मुस्कान ला नहीं सकते लोग हंसेंगे, नीचे भी गिराएंगे, कोशिश करेंगे हजार कर दढ निश्चय तुम अडिग रहना, ना सुनना अबकी बार ये तुमसे ना होगा, आज तक यह कोई नहीं कर पाया ऐसा सुनाएंगे कई कई बार तुम ढटटे रहना योद्धा बनके, बिना सोचे इस पार या उस पार वो वक्त भी आएगा जब मन में शंका के बादल मंडराएंगे दिल पर हाथ रख कर पूछना क्या पाया है जो गंवाएंगे फिर हिम्मत जुटा खड़े होकर बता देना दुनिया को क्यूं तुम पानी में आग लगा नहीं सकते हिम्मत और यकीन यह दो पहिये लगा के चल पड़ अपनी राह पर क्यूंकि वीर जवानों के हौसले ये लोग झुका नहीं सकते कर लाख कोशिशें हासिल कर वो मुकाम दिखा दो ज़माने को क्यूं तुम आसमान को जमीन पर ला नहीं सकते #fate
Comments